उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है

आज भी दिल्ली-एनसीआर सहित बंगाल, अरुणाचल प्रदेश केरल, हरियाणा बिहार सहित झारखंड के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने इसकी ताजा जानकारी दी है। ‘टाक्टे’ तूफान का असर पिछले कई दिनों से इन राज्यो पर पड़ रहा है, जिसके चलते मई के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रिपोर्ट की मानें तो 24 मई तक मौसम सुहाना बना रहेगा, इसके बाद गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू कर देगी।यूपी में भी मौसम हुआ सुहाना (UP Weather Updates)चिलचिलाती गर्मी के बीच इस सप्ताह यूपी का मौसम भी पूरी तरह बदल गया है। तापमान में गिरावट आने के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ। आज सुबह से ही यूपी के इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी में तापमान 12 डिग्री तक गिरा और रात में लोगों को ठंड महसूस हुई।हरियाणा में कमजोर हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस
बात अगर हरियाणा के मौसम की करें तो यहां पर भी पिछले कई दिनों से बारिश दर्ज हुई है। आज सुबह भी यहां पर बादल छाए हुए हैं। मई के महीने में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ रहा है। इसलिए फिलहाल शहर में तेज बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, बीती रात शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। वहीं पंजाब के लुधियााना में लुधियाना में शुक्रवार देर रात्रि करीब दो बजे के बाद आंधी ने दस्तक दी। आंधी करीब आधे घंटे तक चली, जिससे कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। कई इलाकों में बिजली बंद हो गई। वहीं आधी के बाद यहां पर बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *