आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्य व चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मी अपने क्षेत्र के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान कर दवा उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश

उन्नाव :- आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, बी सी पी एम, आशा संगिनी को निर्देश दिए की क्षेत्र की समस्त आशाओं से उनके क्षेत्र में गहन सर्विलांस कराए तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची बनाएं। प्रत्येक आशा को लक्षण युक्त व्यक्तियों को दवा किट उपलब्ध करानी है साथ ही ऐसे व्यक्तियों की जांच भी करवानी है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में 2600 आशाएं हैं, जिन्हे अपने क्षेत्र के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान कर दवा उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टोर डॉक्टर आरके गौतम को निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराएं सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र की सभी आशाओं को दवा कीट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की नोडल अधिकारी डॉक्टर रानू कटियार तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वह सुनिश्चित करें कि सभी आशाओं को दवा किट उपलब्ध कराकर लक्षण युक्त व्यक्तियों को दवा कीट प्राप्त कराएं तथा उनकी जांच भी अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *