जिला सहकारी बैंक के निदेशक घोषित
कानपुर, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर के सामान्य निर्वाचन बैंकों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के नामांकन 18 जून को हुआ था जिसमें 12 क्षेत्रों से 14 संचालकों के निर्वाचन होना था जिसमें घाटमपुर अनुसूचित जाति जो रिक्त रह गई थी और कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र जिसमें कल्याणपुर शिवराजपुर चौबेपुर ब्लाक आते हैं उसमें रवि शंकर दीक्षित शिव मोहन सिंह चंदेल शशि चंदेल सत्येंद्र सिंह द्वारा नामांकन किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार उप जिला अधिकारी सदर ने 3 पर्चो की कमी पाई और उन्हें रद्द कर दिया जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी कई थानों की फोर्स लगी थी प्रशासनिक अधिकारी थोड़ी थोड़ी देर में चक्कर लगा रहे थे जिसमें सभी जिला सहकारी बैंक के प्रबंध समिति के सदस्यों को निर्विरोध घोषित आज किया गया शिवदयाल सिंह परिहार बिधनू, कंचन सिंह अकबरपुर क्षेत्र ,श्री रामेंद्र सचान डेरापुर क्षेत्र, रवि शंकर दीक्षित कल्याणपुर क्षेत्र, हर्षवर्धन सिंह एड. वृत्तिक क्षेत्र , सुरेश चंद्र वैश्य वृत्तिक क्षेत्र , सुगंधा सिंह वृत्तिक क्षेत्र अनिल कुमार सचान अमरोहा क्षेत्र कुणाल गौरव कानपुर नगरी क्षेत्र, बिंदु मिश्रा बिल्हौर क्षेत्र, सुधा देबी मैंथा क्षेत्र व राजेश सिंह संदलपुर क्षेत्र तथा राणा प्रेम बहादुर सिंह सरसौल क्षेत्र से आज चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन वास्ते बड़ी गहमागहमी है तो कुछ निदेशक यह चाहते हैं कि उपाध्यक्ष कानपुर देहात का बनाया जाए यह बड़ी गहमागहमी चल रही है और यह भी लोगों की इच्छा है कि अगर अध्यक्ष सवर्ण हो तो उपाध्यक्ष पिछड़ी जात का बनाया जाए जिसका निर्णय कल किया जाएगा उक्त निर्वाचन कार्यक्रम समय पर सहकारिता के खाटी नेता सुरेश गुप्ता, जिला सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन अजय प्रताप, नया बाजार के निवर्तमान चेयरमैन गंगाराम शर्मा ,आदित्य तिवारी उपाध्यक्ष नया बाजार ,अनुराग दुबे निदेशक जिला सहकारी फेडरेशन सहित सहकारिता जगत के काफी लोग मौजूद थे!