*_ज्वैलर्स, बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी_*
_कानपुर-दिल्ली NCR, लखनऊ, कानपुर, कोलकाता में छापेमारी, कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, ज्वैलर्स, बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर IT का छापा, कानपुर में कई जगहों पर आईटी की छापेमारी जारी, राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर छापेमारी की फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी छापा, एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी छापा, संजीव, झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी, कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान, एमराल्ड चैम्बर बनाए हैं झुनझुनवाला की कंपनी है मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग, कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी छापा, चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर भी आईटी की रेड, कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स पर भी छापेमारी जारी,लखनऊ में भी कई जगह इनकम टैक्स का छापा, कई ज्वैलर्स कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा, महानगर,अमीनाबाद,चौक के कई ज्वैलर्स पर छापा, महानगर में रिद्धि ज्वैलर्स पर आईटी का छापेमारी, आज सुबह 6 बजे 3 गाड़ियों से पहुंची हैं IT टीम , रिद्धि ज्वैलर्स के कानपुर के ठिकाने पर भी छापा_