नोटरी नियुक्ति आवेदन का समय 1 माह बढ़ाने की मांग
लायर्स एसोसिएशन ने नोटरी नियुक्ति के आनलाइन आवेदन का समय 1 माह बढ़ाए जाने हेतु प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रतिवेदन
आज लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के न्याय विभाग द्वारा प्रदेश में नोटरी नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसकी अंतिम तिथि 21 जून 2023 है किंतु वेबसाइट / पोर्टल के सुचारू रूप से कार्य न करने के कारण सैकड़ों अधिवक्ता अपना आवेदन ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए हमारा न्याय विभाग उत्तर प्रदेश शासन से आग्रह है कि ऑनलाइन आवेदन का समय 1 माह बढ़ाने की मांग शासन से है।
महामंत्री शरद शुक्ला ने कहा कि जून माह में सिविल कोर्ट बन्द होने के कारण सिविल के अधिवक्ता कचहरी नहीं आ रहे है यदि एक माह का समय न बढ़ाया गया तो वह नोटरी आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे । इसलिए समय बढ़ाया जाना आवश्यक है जिससे कि सभी अधिवक्ताओं को आवेदन का मौका प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतुल कुमार ए डी एम सिटी ने प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि आप का ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रमुख सचिव न्याय विभाग को भेज दिया जाएगा।
प्रमुख रूप से अशोक श्रीवास्तव सर्वेंद यादव बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी रविंद्र भूषण सिंह मधुर साहू सचिन अवस्थी मो तौहीद शिव प्रताप चौहान संजीव कपूर शिवम गंगवार आदि रहे।