कानपुर: गंगा में मस्ती करना चार दोस्तों को पड़ा भारी, गहरे पानी में जाने से एक की डूबकर हुई मौत
कानपुर जिले में गंगा में मस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया,,,बाबूपुरवा से परमट घाट पर चार दोस्तों संग नहाने आए दानिश की डूबकर मौत हो गई,,,गोतोखोरों ने कड़ी मसक्कत के बाद दानिश के शव को गंगा से बाहर निकाला,,,,
बाबूपुरवा क्षेत्र के बेगमपुरवा का रहने वाला दानिश अपने तीन दोस्तों संग गंगा नहाने आया था,,,नहाने के दौरान दानिश और उसकी दोस्त गहरे पानी में चले गए,,,जिससे दोनों पानी में डूबने लगे,,,एक को तो किसी तरह से बचा लिया गया,,,लेकिन दानिश ज्यादा गहरे पानी में चला गया था,,,जिसको बचाया नहीं जा सका,,सूचना मिलने के बाद परमट घाट पर पहुंचे दानिश के परिजनों में कोहराम मच गया,,,
दानिश के दोस्त शाहिद ने बताया कि दो लोग बाहर थे जबकि दानिश और एक दोस्त नहाने चले गए,,,जिसमे दानिश की डूबकर मौत हो गई है,,,,|
बाईट – शाहिद, मृतक का दोस्त