कानपुर
कानपुर मे आज कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी का जन्मदिन मनाया गया…शहर मे अलग अलग स्थानों पर कई आयोजन हुए…..रायपुरवा मे जन्मदिन का समारोह आयोजित हुआ….. पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई मे हुए आयोजन मे बूँदी का केक काटकर राहगीरो को वितरित किया गया….इस दौरान राहुल गाँधी के स्वास्थ्य एवम दीर्घायु होने की कामना की गयी….कहा गया की साम्प्रदायिक ताकतों से राहुल गाँधी संघर्ष करने वाले नेता है….
बाइट — हर प्रकाश अग्निहोत्री ,, पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी