कानपुर

 

 

बिजली आपूर्ति और कटियाबाजो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग काफी सख्त हो चुका है। सीएम के आदेशों के बाद लगातार शहर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ दनादन कार्रवाई की जा रही है। जहां शनिवार के दिन कर्नलगंज इलाके में केस्को टीम पर हमला किया गया था। तो वही आज केस्को टीम भी दल बल के साथ आलू मंडी और लाल इमली बिजलीघर के संयुक्त अभियान के तहत नई सड़क कमाल खा के हाते पहुचे। केस्को टीम के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। केस्को की टीम ने घरों के बाहर लगे मीटरों से निकलने वाले तारों की जांच की तो कई जगह पर गड़बड़ी पाई जिन्हें चिन्हित किया गया है। इसके बाद ड्रोन उड़ा कर जब घरों की छतों की निगरानी की गई तो कई लोग कटिया हटाते हुए कैमरे में कैद हुए मौके से लगभग पांच कटिया चोरी भी पकड़ी गई। वहीं अभियान की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ ने बताया कि, जितनी भी कटिया पकड़ी गई है। इनपर कार्रवाई निश्चित है। साथ ही शनिवार की घटना को देखते हुए आज के अभियान में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स मुहैया करवाया गया है। लेकिन इसके बाद भी यदि आवश्यकता पड़ती है। तो शासन से पीएसी की भी मांग करी जाएगी।

 

बाईट—सतीश चंद्र, एसडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *