कानपुर
शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “आदिपुरूष” चर्चाओं में है। करीब पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई इस फ़िल्म को दर्शकों द्वारा बायकॉट किया जा रहा है। दरअसल इस फ़िल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और उनके बनवास से जुड़ी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। लेकिन दर्शकों की नाराजगी का मुख्य कारण इस फ़िल्म में डॉयलॉग और कुछ ऐसे दिखाए गए है जिससे कि भगवान की छवि को धूमिल किया जा रहा है। जिसके विरोध में अब राजनैतिक विपक्षी पार्टियां भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का काम कर रही है। आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधी मंडल ने कानपुर कोतवाली थाने में इस फ़िल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर इस फ़िल्म को थियेटर से हटवाने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि, पवित्र रामायण के सभी पात्रों का अपमान के साथ साथ मजाक बनाया गया है। हमारी मांग है कि, इस फ़िल्म को पूरी तरह से बैन किया जाए।
बाईट—नरेंद्र सिंह पिंटू, उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी