कानपुर ब्रेकिंग
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में केसा की रेड से लोगो ने केसा के कर्मचारियों को घेरा जमकर की गई अभद्रता।
कंघी मोहाल में आज सुबह केसा ने ड्रोन के ज़रिए की थी कटिया चोरो पर निगरानी जिसके बाद क्षेत्रीय जनता भड़क गई और केसा के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज ड्रोन तोड़ने तक कि की गई कोशिश।
ड्रोन उड़ाने वाली बन्दे का मोबाइल तक तोड़ा गया।
अब देखना ये केसा के कर्मचारियों के साथ कि अभद्रता और गाली गलौज होने के बाद क्या होती है कार्यवाही।