*महा जनसंपर्क अभियान को लेकर 19 को जैना पैलेस ग्राउंड में होगी विशाल जनसभा…*
*नारियल फोड़ कर सांसद पचौरी ने जनसभा स्थल का किया भूमि पूजन…..*
*19 की जनसभा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सहित भाजपा के कई बड़े चेहरे होंगे शामिल…*
*सुरक्षा व स्वास्थ के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर एवं सी एमओ को दिए दिशा निर्देश….*
*कानपुर 17 जून*। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत 19 जून को अपराह्न 3 बजे से रतनलाल नगर स्थित जैन पैलेस ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन की जाएगी । यह जानकारी शनिवार को ग्राउंड पर चल रही तैयारी को लेकर जनसभा स्थल पर नारियल फोड़कर भूमि पूजन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कानपुर लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कही उन्होंने बताया कि 19 को होने वाली विशाल जनसभा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के साथ गुजरात सांसद एवं प्रदेश के महामंत्री विनोद चावड़ा के साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बुलाने की तैयारी की जारही है साथ ही यदि अति व्यस्तता के कारण उनका समय न मिला तो यूपी उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक के संभवता आने की पूरी उम्मीद है । उन्होंने जनसभा स्थल पर कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए दोनो जिलाध्यक्ष वा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं लोकसभा अंतर्गत 5 विधायको को जिम्मेदारी सौंपी है । जिसकी रूपरेखा भी एक दिवस पूर्व बाइट शुक्रवार को सांसद कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में भी की गई थी । सांसद ने बताया की आसपास एवं दूरदराज रहने वाले लोगों को जनसभा में लाने के लिए यातायात के सुलभ सहज साधन व्यवस्था हेतु बसे व ई रिक्शे की व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही सांसद पचौरी ने बताया कि चिलचिलाती धूप में होने वाली जनसभा में जनमानस की सुरक्षा व स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है ।
जनसभा स्थल पर संपन्न हुए भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नगर के उत्तर ,दक्षिण दोनो जिलाध्यक्ष सुनील बजाज एवं वीना आर्या, विधायक सुरेंद्र मैथानी पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया , नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ,भाजपा जिला मंत्री अनुपम मिश्र, मंडल अध्यक्ष व पार्षद नीरज गुप्ता सहित संकडो कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।