आज दिनांक मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम अनेही थाना ककवन में मकान में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन बिल्हौर से यूपी 41 जी 4129 के सहित घटनास्थल के लिए शीघ्र ही रवाना हुए पहुंच कर देखा की घटनास्थल पर आग पक्के मकान के अंदर लगी थी जिसमें घरेलू दो गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो काफी गर्म हो गए थे,,फायर सर्विस यूनिट द्वारा शीघ्र इन एलपीजी सिलेंडर को तुरंत बाहर निकालकर ठंडा किया गया और आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।इस घटना में किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई।
2023-06-17