कानपुर

 

कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतका की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके देवर रेहान उर्फ चिपडा ने की थी। दरअसल गुरुवार के दिन बिसाती कब्रिस्तान में महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुँची थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब आस पास के लोगो से जानकारी की तो महिला की शिनाख्त सिमरन के रूप में हुई जो कर्नलगंज में ही रहती थी। मृतका के परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या उसी के देवर ने की है।

क्योकि सिमरन का पति मो० फैजान चोरी के मुकदमे में जेल में बंद है ऐसे में लगातार रेहान उसे परेशान किया करता था जिसके चलते पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसमें आरोपी देवर ने यह कबूल करते हुए बताया है कि उसे शक था कि, उसकी भाभी के किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसलिए उसने ईट से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

बाईट—आरती सिंह, एडीसीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *