*मीडिया अपडेट*-कानपुर में अनियंत्रित डम्फर घर में घुसा,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव की घटना
*दिनांक-16/06/23 को समय लगभग सुबह 4:30 बजे के करीब ट्रक संख्या UP51 BT4301 के चालक को नींद आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे घर के बाहर सो रहे शीबू उर्फ मो0 सरताज पुत्र कमरूद्दीन उम्र 30 वर्ष घायल हो गये है जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं हुमैरा पुत्री शीबू उम्र 3-4 वर्ष की मृत्यु हो गयी। थाना घाटमपुर पुलिस मौके पर मौजूद है व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*