कानपुर ।
आज आवास विकास का बुलडोजर अवैध निर्माण गिराने अशोक वाटिका पहुंचा क्षेत्र वासियों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर आया। अवैध निर्माण गिराने के दौरान जेसीबी ने जैसे अपने पंजे जमीन में रखे और निर्माण गिराने के लिए जोर लगाया वैसे ही जेसीबी के पंजे कुछ महीनों पुरानी सड़क के अंदर धंसने लगे। बड़ी मुश्किल से बनी सड़क को धंसता देख लोग कहने लगे कि अभी तो नई सड़क बनी थी फिर धंस गई। शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि काम होने के बाद सहीं करा दी जाएगी।लेकिन काम होने के बाद सभी नौ दो ग्यारह हो गए। वहीं जनता उन्हें कोसती रही।
लगभग एक साल पूर्व आवास विकास शंनेश्वर चौराहे से ब्रह्मदेव चौराहे तक आरसीसी रोड का निर्माण किया गया था।लेकिन फुटपाथ आज तक नहीं बनाया गया है। कुछ समय बाद लिंक रोडों को भी दोबारा बनाया गया। लेकिन निर्माण ऐसा घटिया निकाला जिसकी पोल जेसीबी ने खोल दी।