कानपुर 6 अगस्त। कचहरी से एक युवक को जबरन लेजाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को जनता ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़े गया और पीड़ित दोनो में व्यपारिक लेनदेन का विवाद है। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षो को थाने लाकर पूछतांछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ निवासी रितिक गुप्ता का मुरैना निवासी युवक के साथ व्यापार था गत मार्च माह में उसने अपने साझीदार से एक लाख रुपया लिया था जिसका वह अपने पार्टनर को कोई हिसाब नही दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों युवकों के मध्य विवाद हो गया था ।
पिछले कुछ दिनों से रितीक गुप्ता अपने साझीदार से मिल भी नही रहा था न ही उससे बात कर रहा था आज रितीक गुप्ता मोटर दुर्घटना के एक मामले में कानपुर कचहरी आया था यह जानकारी पाकर मुरैना निवासी उसका साझीदार भी यहाँ आ पहुचा रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर दोनो का आमना सामना होने पर मुरैना निवासी युवक अपने भागीदार को हिसाब किताब करने के लिए जबरन लेजाने के लिए कार में बैठाने लगा इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू होगया ।यह देख कचहरी के बाहर स्टैंड लगाने वाले युवकों ने मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले के दिया।
थाना पुलिस दोनों पक्षो को कोतवाली ला कर मामले की छानबीन कर रही है।
एसीपी कोतवाली ब्रिजनारायन सिंह ने जानकारी दी की जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी
2021-08-06