आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर गोविंद नगर विधानसभा कार्यालय में प्रेस वार्ता की।

विधायक जी ने बताया कि मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर केवल सुशासन और समर्पण का जो एक अद्भुत लोगो को वातावरण देखने को मिला है यह आजाद भारत के इतिहास में अनोखा प्रयास है। मोदी जी ने यह साबित कर दिया कि यदि कोई सरकार चाहे दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो जनकल्याणकारी नीतियों को जनता को समर्पित कर सकती है दूसरी तरफ देश की सुरक्षा, देश का डेवलपमेंट, देश के विश्व के पटल पर देश के मान को बढ़ाना, देश को आर्थिक रूप से प्रगति के रास्ते पर ले जाना। नौजवानों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना तमाम योजनाओं से जनता को लाभान्वित करवाना यह अनोखा समर्पण 9 वर्ष के मोदी जी के कालखंड मे देखने को मिला। इसके अलावा जो पहले कोरोना कि लहर आयी जहां पर अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश जो आर्थिक संपन्न देश है एडवांस टेक्नोलॉजी से भरा हुआ देश है उसने भी यह मान लिया था कि हमारे देश के 2 लाख लोग इस कोरोना की लहर से मारे जाएंगे। इसके ठीक विपरीत मोदी जी ने कभी घंटा घड़ियाल बजाके कभी प्रकाश उत्सव करके पहले देश के सभी जनता से 135 तत्कालीन करोड़ जनता से अपनी आवाज को मिलाया उसके बाद जब लॉकडाउन का अलाउंस किया तो पूरे देश के लोगों ने उनका साथ दिया। और अभी अंत में करोना पर विजय प्राप्त की।

 

*अपनी विधानसभा के विकास पर विधायक जी ने कहा कि 3.50 सौ करोड़ से ज्यादा के डेवलपमेंट के काम, जिनमें सड़क नाली खड़ंजा पानी पार्क स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार आदि की दिशा में कार्य कराएं और विशेष रूप से,अपनी महत्वाकांक्षी योजना में, अपनी विधानसभा को टीवी की बीमारी से मुक्त करना तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को डेवलप करना तथा कुपोषण मुक्त करना और जिस प्रकार गरीबों की जान को बचाने के लिए 216 लोगों को 9 करोड़ रुपए से ज्यादा दिला कर, गंभीर बीमारी में सहायता दिला कर, उनकी जान बचाई। इसी प्रकार निरंतर सेवा जारी रहेगी।*

*विधायक जी ने कहा कि सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है कि कन्या विद्यालय शास्त्री नगर जिसमें कक्षा 5 तक की बेटियां शिक्षा ग्रहण करती हैं ,उसको स्मार्ट विद्यालय बनाकर शिक्षा के स्तर को उठाकर, उसमें प्रतिभा को निकालकर, आगे बढ़ाने का काम होगा। जिन बच्चियों के पैर में चप्पल मुश्किल होती है ,उनको सारी व्यवस्था सहायता दिला कर, एसी रूम के क्लास तथा स्मार्ट क्लास, लेटेस्ट टॉयलेट वॉशरूम ,खेलने का ग्राउंड ब्लॉक करना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच, प्रोजेक्टर लगाकर देश की हिस्ट्री दिखाना और अलग से लंच रूम बनाकर इंटरवल में उनको भोजन की बैठकर सुंदर व्यवस्था देना,साथ ही ऐसी स्मार्ट क्लास देंगे जो कानपुर की किसी भी प्राइवेट स्कूल में देखने को न मिले। प्राइवेट स्कूलों के क्लासरूम से भी बेहतर सुविधाओं वाली क्लास में, उन गरीब बेटियों/बच्चों को बैठाकर शिक्षा दिलाई जाएगी। बच्चों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा कुछ आईआईटीयंस की सेवाओं को लेकर, छोटी और गरीब बेटियों को अभी से कंप्यूटर में दक्षता दिलाई जाएगी*

विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

14/06/2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *