सर पदमपत सिंघानिया स्पोर्ट्स अकैडमी ने वार्ता का आयोजन किया!
कानपुर, “सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी” द्वारा आयोजित किये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट “गोविन्द हरी सिंहानिया – टी-20 चैम्पियनशिप” की प्रेस कॉन्फ्रेंस “सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी” कमला नगर, कानपुर के कार्यालय में बुलायी गयी। कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए, सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी के अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि अकादमी के अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) अभिषेक सिंहानिया खेल एवं इससे जुड़ी गतिविधियों को हमेशा प्रोत्साहित करते आये हैं। इसी क्रम में इस बार 14 जून से “गोविन्द हरी सिंहानिया – टी-20 चैम्पियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच 14 जून से 17 जून तक कानपुर शहर में तीन जगह, सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी, आई.आई.टी. कानपुर एवं कानपुर साउथ के मैदान में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 जून को सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान में खेला जायेगा। टूर्नामेंट के सारे मैच कलर ड्रेस में खेले जायेंगे एवं पहला और फाइनल मैच अकादमी में रन आउट कैमरा और लाइव स्ट्रीमिंग के साथ होगा। आशीष चौहान ने आगे बताया कि अकादमी का उद्देश्य सीनियर और जूनियर दोनों ग्रुप के खिलाड़िओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है, अकादमी के सचिव आशीष चौहान के अलावा कॉन्फ्रेंस में के सी ऐ के प्रेसिडेंट एस एन सिंह , सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्या भावना गुप्ता और अकादमी के प्रधान कोच आशीष यादव भी उपस्थित थे।