कानपुर: थाना रेलबाजार पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पांच जुआरियों को दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस को 79000 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने सभी पर जुआ अधिनियम के तहत कारवाई की है।
पकड़े गये अभियुक्तों की पह चान लाल बंग्ला चकेरी निवासी खालिद रशीद, रेलबाजार निवासी शमीम खान, छावनी निवासी शोएब खान, तिवारीपुर चकेरी निवासी दीपक गुप्ता, कर्नलगंज निवासी मो. आदिल के रूप में हुई। पुलिस ने सभी को गैंजेस माल के पीछे पड़ी खाली जगह से गिरफ्तार किया जहां जुएं की फड़ सजी हई थी। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 79000 रुपये,52 ताश के पत्ते और तलाशी में 2400 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर जुआ अधिनियम के तहत कारवाई की है। जुआरियों को दबोचने वाली टीम में एसआई मुकेश कुमार व सुनील कुमार, हे.का. कमरूल व दिनेश कुमार, का.सारिक व विमलेश शामिल रहे। पुलिस आयुक्त ने सभी को प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की है।
2021-08-06