कानपुर
मौसमी सिस्टम ने दिया संकेत
आंधी तूफ़ान के साथ हो सकती है बारिश
एंकर—मौसम विभाग ने अनुमान जताया है….की जिस तरह से मौसमी सिस्टम बने हुए है….उससे आंधी तूफ़ान और बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है….चंद्रशेखर आजाद विश्वविधालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पांडेय का कहना था की जब इस तरह की मौसमी गतिविधियां होती है….तब शाम के समय तेज आंधी और बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है….लेकिन अभी 48 घंटो तक बादलो की आवाजाही बनी रहेगी….जिससे तापमान असहनीय हो जाएगा।
बाइट–डॉ एस एन सुनील पांडेय,मौसम वैज्ञानिक