कानपुर
चंडीगढ़ से पति की हत्या कर फरार महिला सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में रहने वाली एक महिला अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही छुपा कर चंडीगढ़ से फरार होकर बिहार के बांका जाते समय कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कानपुर जीआरपी पुलिस व चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के साथ आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर इस महिला को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन से गिरफ्तार किया है जीआरपी इंचार्ज रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि हमको बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंटर पर गिरफ्तार कर लिया है और अब इसे चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है।