कानपुर-आज दिनांक 12.06.23 को पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा मा0 जनपद न्यायालय कानपुर परिसर के सुरक्षार्थ कोर्ट में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की विधिवत चेकिंग की गयी। सभी लोगों से अपने पहचान पत्र लेकर ही मा0 न्या0 में आने की अपील की गयी एवं यह भी अपील की गयी कि कोई भी व्यक्ति मा0 न्या0 परिसर में प्रतिबन्धित वस्तु लेकर न आये एवं परिसर के सुरक्षार्थ लगे पुलिस बल को चेकिंग में पूर्ण सहयोग करें। इस अवसर पर एसीपी कोतवाली, इन्सपेक्टर न्यायालय सुरक्षा, QRT, PAC व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
2023-06-12