दो दिवसीय साइकिल यात्रा निकालकर कहां सरकार फेल है

समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी के नेतृत्व में दो दिवसीय साइकिल यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।जानकारी देते हुए छावनी विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अनवर मंसूरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आवाहन पर पहले दिन जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर छावनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल यात्रा गुजरी जिसमें भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जनता के बीच में बताया गया कि किस प्रकार से मंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। युवा बेरोजगार है महिलाएं बच्चियां असुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश में गुंडों का राज है। देश और प्रदेश का विकास तो नहीं हुआ हां उत्तर प्रदेश का सत्यानाश जरूर हो गया। दूसरे दिन साइकिल यात्रा का समापन हुआ जिसमें अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता से बीच बताया गया आगरा एक्सप्रेस वे, कन्या विद्याधन, लैपटॉप, बेरोजगारी भत्ता, गोविंद नगर पुल, नवीन मार्केट का सुंदरी कारण, क्रिस्टल पार्किंग, मल्टी लेवल का पार्किंग यह सब अखिलेश सरकार की उपलब्धियां है। चंद्रेश सिंह ने कहा कि इस बेरहम निरंकुश और बेशर्म सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। जनता महंगाई के कर खून के आंसू रो रही है। 2022 विधानसभा चुनाव में जनता इनको सत्ता से भगाने का काम करेगी। मुख्य रूप से उपस्थित चंद्रेश सिंह, अनवर मंसूरी, फखर इकबाल, अरशाद खान, फाऊख निजामी, माना यादव, सुनील यादव, अरबाज खान, प्रकाश जायसवाल, राहुल यादव, मुकेश यादव, मोहम्मद अकरम, शोएब मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *