सपा विधायक जल प्रवास पर। सपाई बोले ” मुख्यमंत्री के सम्मान मे विधायक जी मैदान मे ”

 

वास शब्द के अर्थ को स्पष्ट करने वाले प्रवास का उपयोग तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन कानपुर में एक विधायक जी जल प्रवास पर चले गए और उन्होंने यह संकल्प लिया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा वह जल प्रवास पर रहेंगे दरअसल लंबी चौड़ी लागत से बना तरणताल चालू ना होने से विधायक जी इतना खफा हुए कि वह अनिश्चितकाल के लिए जल प्रवास पर चले गए।

 

नवनिर्मित एवं भव्य तरणताल मे लहर मारता पारदर्शी पानी और उस पर जल क्रीड़ा करते हुए यह शख्स कोई कुशल तैराक नहीं है और ना ही तैराकी सीखने वाले कोई कोई खेल प्रेमी…बल्कि यह कानपुर की आर्यनगर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई है…विधायक अमिताभ बाजपेई कोई सौखिया जल क्रीड़ा नहीं कर रहे….बल्कि जल प्रवास कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं दरअसल कानपुर के ऐतिहासिक नाना राव पार्क में पुराने तरणताल को तोड़कर करीब 14 करोड़ की लागत से तरणताल दोबारा बनाया गया था… स्मार्ट सिटी के बजट से बने तरणताल का 2 माह पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उदघाटन भी कर दिया…लेकिन इतनी समय अवधि बीत जाने के बाद भी जब तरणताल नहीं चला तो विधायक ने पहले तो अधिकारियों से संपर्क साधा… बात नहीं बनी तो विरोध प्रदर्शन किया…. टाला मटोली के बाद जब कोई रास्ता नहीं मिला तो विधायक अमिताभ बाजपेई ने अनिश्चित काल के लिए जल प्रवास में जाने का संकल्प ले डाला…आसपास बैठे उनके समर्थक , समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और कानपुर नगर निगम के पार्षद हैं जो ” मुख्यमंत्री के सम्मान में विधायक जी मैदान में “… जैसी नारेबाजी करते नजर आये…. विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जब तक तरणताल चालू नहीं होगा वह जल प्रवास पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *