स्व० राहुल कुमार सविता एवं उनके 6 परिवारीजनो की दुर्घटना में मृत्यु के सम्बन्ध में एवं 10-10 लाख रूपया देने की मांग

 

 

कानपुर,नन्दवंशी सविता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिव भजन सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपकर कहां की है दिनाक 29.05.2023 को समय करीब 2 बजे दिन स्व० राहुल कुमार सबिता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम- शेखूपुर थाना ऐरबा कटरा, जनपद औरैया अपनी कार लखनऊ से वापस अपने गाँव घर आ रहे थे कि फगुआ मटना थाना दि हाईवे पर उनकी कार अचानक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उनकी व उनके पिता 40 कृष्ण मुरारी सविता उम्र 57 वर्ष व माता स्व० आशा देवी उम्र 55 वर्ष व पत्नी स्व0 लक्ष्मी देवी उम्र 27 वर्ष एवं उनका बेटा अयांक कुमार उम्र 7 वर्ष एवं 8 माह का शिशु पत्नी लक्ष्मी देवी के गर्भ में व बहन कुछ संगम उम्र 16 वर्ष इस तरह दुर्घटना में 7 परिजनो की जान चली गयी है एवं दर्घटना में भाई राम जीवन उम्र 25 वर्ष भी घायल हुए थे जिनका इलाज लखनऊ प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है। परिवार में मात्र एक भाई बहन बचे है। जिनकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं! मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ आपके द्वारा अन्य पूर्व रोड घटनाओं में हुई मृतको के आश्रित परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया है। कार दुर्घटना की जांच विशेष एजेन्सी द्वारा कराया जाये ताकि दुर्घटना का तथ्य

सामने आ जाये।मृतक राहुल सविता के पिता किसान थे उनको किसान सम्बन्धी बीमा योजनाओ का लाभ दिया जाये। ज्ञापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शिव भजन सिंह विष्णु कुमार सविता अरविंद वर्मा निरंजन संगीता नीरज सविता जिला अध्यक्ष गोलू सविता इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *