यमुना की बाढ़ से सैकड़ों घरों, मन्दिरों में भरा पानी

कालपी (जालौन)
पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए यमुना खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है ।बाढ़ से नगर के सैकड़ों घरों और कई मन्दिरों में पानी भर गया है ।साथ ही स्टेशन जाने वाले रोड में भी पानी भर जाने से काफी चक्कर से रेलवे स्टेशन तहसील आदि में जाना पड़ रहा है। वहीं मुहल्ला तरीवुल्दा और आलमपुर इलाहाबाद बैंक के सामने की बस्ती में सैकड़ों घरों में पानी भर जाने से लोगों ने अपना सामान घर की छतों में रख लिया है अभी भी पानी बढ़ रहा है अगर इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो भारी मुशीबतों का सामना करना पड़ सकता है। नगर के बानेश्वर मन्दिर,ढोढे़श्वर,भीमसैनी हनुमान मन्दिर, पंचमुखी हनुमान मन्दिर आदि पुरी तरह जल मिलन है। वहीं यमुना की विकराल बाढ़ ने महेवा विकास खण्ड के दर्जनों गांवों से आवा गमन ठप्प हो गया है मुख्य रूप से मदारपुर, देवकली, हीरापुर,मैनूपुर, गुढ़ा खास, शेखपुरगुढ़ा,मंगलौर,पड़री,नरहान, दहेलखण्ड सिम्हारा उरकरा आदि गांवों से सड़क मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *