ग्रामीण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई में जुटे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

ग्रामीण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई में जुटे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

चकरनगर इटावा।विकास खंड चकरनगर की दो ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने सचिवों के साथ मिलकर गांव की गलियों की साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन कराया। इसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्र की जनता से मास्को सहित दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की।विकास खंड चकरनगर की ग्राम पंचायत कोला के मजरा सिरसा में कोरोना से बचाव को लेकर नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह (भगत) व टिटावली ग्राम प्रधान बृजेंद्र यादव ने टिटावली में सचिव अनुज श्रीवास्तव के साथ मिलकर गांव में साफ सफाई अभियान चलाया। इसी दौरान गांव के गली कूचों से लेकर सभी जगह सैनिटाइजेशन भी कराया गया। इस मौके पर प्रधानों सहित सचिव ने क्षेत्र की जनता से महामारी से बचने के लिए लॉकडाऊन का पालन करने की अपील के साथ ही सभी लोगों से मास्क पहने और दो गज की दूरी बनए रखने की अपील की। इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकत्री गीता यादव ने भी सफाई अभियान में सामिल होकर महिलाओं को जागरूक किया। ग्रामीण रामप्रकाश उर्फ़ कक्कू, बलराम सिंह यादव, गिरजेश यादव, सहाब सिंह, विजय बहादुर, मुकेश यादव, श्री कृष्ण, डीलर अमोल सिंह आदि ने ग्राम प्रधान व सचिव के साथ साफ सफाई अभियान के कार्य की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *