उरई।ईद के मौके पर मायरा फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी शबाब हाशिम स्टेशन रोड पर रहने वाले बेसहारा लोगों की मदद करने की मुहिम चलाई जिसमें पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बेसहारा लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर दिया। इस मौके पर उन्होंने सभी से अपील की कि बेवजह घरों से न निकले और ज्यादा इधर-उधर ना घूमे। शबाब हाशिम ने सभी से अपील की कि इस मुश्किल की घड़ी में अपने आसपास रहने वाले गरीबों और मजबुरों की मदद करते रहें ताकि किसी को भी खाने-पीने यह जरूरत के सामान की परेशानी न हो। सिटी मजिस्ट्रेट से सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही सब लोग रहे और इस बात का ख्याल रखें की खांसी जुकाम होने पर फौरन ही अस्पताल पहुंचकर चेकअप कराएं। मुख्य रूप से पप्पू थापा, शादाब हुसैन, शुजाअत हुसैन, कैफ, सैफ आदि मौजूद रहे।
2021-05-15