1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन,नगर निगम शुरू किया जागरुकता अभियान सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से हुई शुरुआत।
एंकर — कानपुर समेत पूरे यूपी में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल से बने प्रोडक्ट बैन हो रहे है इससे पहले नगर निगम 3 जुलाई तक जागरुकता अभियान चलाएगा. नगर निगम द्वारा आज सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम मे अभियान की शुरुआत की गयी है कुलपति विनय पाठक जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त के साथ कई डॉक्टर एनजीओ के सदस्य मौजूद रहे.
इसके बाद नगर निगम बाजारों और मेडिकल स्टोर में प्लास्टिक बैन को लेकर जागरुकता के साथ ही प्लास्टिक भी जब्त भी करेगा.वही इस अभियान मे कानपुर की कई एनजीओ भी अपना योगदान देने के लिए तैयार है जो कि जगह जगह कैम्प लगाकर आम जनता को जागरूक करेंगी.
बाइट — अदिति शुक्ला ( एनजीओ फाउंडर )
बाइट — शिवशरणप्पा जीएन ( नगर आयुक्त कानपुर )