कानपुर में छाए मानसून के बादल, फतेहपुर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो की मौत, घाटमपुर में भी एक ने तोड़ा दम

Tue, 28 Jun 2022

उत्तर पूर्वी नम हवा की रफ्तार बढ़ने से मंगलवार शाम आसमान में मानसून के बादल छा गए। कानपुर दक्षिण में कुछ स्थानों पर वर्षा की बूंदे गिरने से मौसम सुहावना हो गया। कानपुर देहात और फतेहपुर में भी बसरसात होने से तपिश में राहत मिली है। घाटमपुर में तो बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं फतेहपुर में भी  बिजली गिरने से किसान और किशोरी की मौत हो गई। मौसम विभाग की माने तो बुधवार व गुरुवार को बूंदाबांदी व वर्षा होने के आसार हैं। कानपुर में नम हवा के कारण तापमान कम होने और उमस से मामूली राहत मिलने की संभावना जताई है।

 

फतेहपुर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो की मौत

 

मानसून की पहली बारिश भीषण उमस व फसलों के लिए राहत भरी रही, लेकिन वर्षा के दौरान बिजली गिरने से किसान व किशोरी की मौत हो गई। साथ ही बिजली गिरने से घोड़ा, बकरी समेत कई मवेशी भी मर गए। शाम पांच बजे के बाद हुई मानसून की पहली बारिश समूचे जनपद में हुई। मंगलवार शाम पांच बजे के बाद अचानक बादल छा गए। गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बीच तेज हवा भी चलने लगी। इस दौरान गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मछरिहा में बिजली गिरी। बिजली गिरने से जंगल में बकरियां चरा रही 10 वर्षीय किशोरी प्रिंयका उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसकी तीन बकरियां भी मर गईं। किशोरी की मौत पर मां लक्ष्मी देवी, बहन मेनका व पिता रामानंद लोधी रो-रोकर बेहाल रहे। वहीं इसी गांव के  45 वर्षीय किसान बूंदी उर्फ शिवदत्त खेतों में काम कर रहे थे। अचानक बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। किसान की मौत पर पिता बाबू समेत अन्य स्वजन बेहाल रहे।

 

फसलों को मिली संजीवनी

 

मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों की आखिर मुराद पूरी हो गई। किसानों की धान की नर्सरी में ताजगी आ गई। हालांकि बारिश के साथ तेज अंधड़ से केले व आम की फसल का नुकसान हुआ। बागों में बच्चे गिरे आम को बीनने के लिए पहुंच गए।

 

कई मोहल्ले के टूटे तार

 

बारिश के साथ आए तेज अंधड़ से बिजली विभाग को खासी चपत लगी। आबूनगर, शांतीनगर समेत कई उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों में तार टूट गए। बिजली कर्मचारी जिन्हें दुरुस्त करते रहे। शहर के ओंकार नगर, आदर्श नगर, पटेल नगर समेत कई मोहल्लों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। हालांकि देर शाम तक बिजली कर्मियों ने तार जोड़कर आपूर्ति चालू करवा दी।

 

बिजली गिरने से महिला झुलसी

 

मंगलवार शाम छह बजे से क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। तेज गरज-चमक के साथ हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में बिजली गिरने से 50 वर्षीय शिवकांती पत्नी शिव प्रसाद गंभीर रूप से झुलस गईं। एंबुलेंस की मदद से पीड़िता को खागा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां इलाज जारी है।

 

कानपुर देहात में भी हुई बारिश

 

कानपुर देहात में कई सथानों में मानसून की पहली बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। लगातार चली आ रही गर्मी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मासम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तेज बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।

 

घाटमपुर में बिजली गिरने से किशोर की मौत, दो झुलसे

 

साढ़ थानाक्षेत्र के बरईगढ़ गांव में बिजली गिरने से किशोर की मौत हो गई। वहीं एक किशोरी व एक वृद्ध झुलस गए। हादसे में एक बकरे की भी मौत हुई है। सभी गांव बाहर बकरी चरा रहे थे। बारिश होने पर पेड़ की आड़ में आ गए थे और पेड़ पर ही बिजली गिर पड़ी। बरईगढ़ गांव निवासी राम प्रताप का 10 साल का बेटा मनीष मंगलवार को साढ़ बस स्टैंड के पास स्थित एक तालाब के नजदीक बकरी चरा रहा था। पास ही गांव के ही पुत्तन की 13 साल की बेटी पायल और गांव के 60 वर्षीय रामपाल उर्फ मंझले भी थे। इसी बीच तेज बारिश आ गई। बारिश से बचने के लिए मनीष वहीं पर जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। थोड़ी दूर पर मंझले और पायल भी थीं। अचानक से पेड़ पर बिजली गिर पड़ी। हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मंझले बुरी तरह से झुलस गए। पायल को भी पैर में चोट आई है। बिजली गिरने से मंझले के बकरे की भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत मंझले को निजी अस्पताल लेकर गए। वहीं, मनीष की मौत के बाद से उनके स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मनीष तीन भाई और दो बहनें थे। मनीष बीच का था, बड़ा भाई सनी है तो छोटा अर्पित। हादसे के बाद से मां चंद्रावती और बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

 

बारिश में कपड़े बचाने के लिए पालीथिन में भर लिया था

 

मनीष ने बारिश में अपने कपड़े भीगने से बचाने के लिए उन्हें उतार दिया था। कपड़ों को उसने पालीथिन में भरकर ऊपर से गांथ बांध दी थी। खुद अंडर वियर में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। इसी बीच गिरी बिजली ने उसकी जान ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *