टायर फटने से बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार एसपी कार्यालय के आशुलिपिक की मौत हुई. जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर. एसपी सहित पुलिसकर्मियों ने मृतक कर्मी की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की. मालूम हो कि इटावा के भरथना रोड भीमनगर निवासी आरएस भास्कर का पुत्र ASI शिवेंद्र सिंह (28) एसपी के सीआरके कार्यालय में आशुलिपिक था। वह यूपीएसआइडीसी कॉलोनी में किराए पर रहता था। मंगलवार सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर आ रहा था। तभी कानपुर-झांसी हाईवे की कानपुर लेन पर कार का टायर फट गया। बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी लेन पर गिरी।चपेट में शिवेंद्र आ गए। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार का चालक फरार हो गया। शिवेंद्र कानपुर देहात में 28 सितंबर 2019 से तैनात थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और नवंबर में शादी होनी थी। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है।पोस्टमार्टम की कार्यवाही चौकी जैनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
2022-06-28