लोहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
लोहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव जैन को नवीन मार्केट में मिला था लेडीज़ पर्स.. पर्स में थी 4 सोने की अंगूठी, 15 हजार रुपए कैश और अन्य कीमती सामान.. गौरव जैन ने पुलिस समेत अन्य सोर्सज से महिला का पता लगाया. इसके बाद उनसे संपर्क कर पर्स लौटाया.. पर्स प्रेम नगर निवासी कारोबारी की पत्नी का था.. पर्स वापस मिलने पर दम्पति ने शुक्रिया अदा किया