अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्माणाधीन फायर स्टेशन आफिस का किया निरीक्षण_*
_कानपुर आउटर-थानाक्षेत्र नर्वल के अन्तर्गत सेमरझाल में निर्माणाधीन फायर स्टेशन आफिस का निरीक्षण करने आये अपर पुलिस महानिदेशक आवास का पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा निर्माणाधीन फायर स्टेशन आफिस का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये_