शादी करके पत्नी को बेचा या मार डाला, अब खुलेगा रहस्य, सात साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी पति

Mon, 27 Jun 2022

कानपुर की शिवराजपुर थाना पुलिस ने सात साल से फरार फतेहपुर से बीस हजार के इनामी आरोपित पति को गिरफ्तार किया है। उसपर शादी के बाद पत्नी को महाराष्ट्र में बेचने या हत्या करके शव गायब करने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के बाद गायब पत्नी को लेकर बरकरार रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद जागी है। वहीं सात साल से बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों तक गुहार लगा चुके पिता को भी इंसाफ मिलने की आस बंध गई है।

 

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव से सात वर्ष पूर्व से 28 वर्षीय अनीता के अचानक गायब होने पर दर्ज मुकदमे में आरोपित इनामी पति उदयभान को कानपुर के शिवराजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बिंदकी पुलिस अब कानपुर रवाना हो गई है, हालांकि अभी तक अनीता का सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता ने साजिश के तहत दामाद व ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या कर शव गायब करने या फिर बेच डालने की आशंका जताई है।

 

कानपुर नगर के थाना साढ़ के ग्राम बौहार निवासी फूलचंद्र ने पुत्री अनीता की शादी वर्ष 2014 में उदयभान निवासी नरैचा बिंदकी के साथ किया था। शादी के बाद 14 मई 2015 को बेटी व दामाद लापता हो गए। पीड़ित पिता ने बेटी के ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपहरण की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। जिस पर पिता ने कोर्ट में वाद दायर किया था।

 

कोर्ट के आदेश पर आठ ससुरालीजनों हुई थी रिपोर्ट- कोर्ट के आदेश पर बिंदकी कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व अपहरण कर धमकी देने के तहत अनीता के पति उदयभान, ससुर छेदालाल, सास निर्मला, देवर राजेश, देवरानी नीशा देवी, देवर सत्यभान के साथ ननद सन्नो व नन्दोई चंद्रशेखर निवासी नरसिंहपुर थाना विधनू जिला कानपुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया था। पुलिस ने पति को छोड़कर सभी को अनीता को अगवा कर गायब करने के आरोप में जेल भी भेजा था। जो इस समय जमानत पर हैं, सिर्फ पति उदयभान ही फरार था। विवेचना दौरान पुलिस ने 18 जून 2022 को दर्ज मुकदमें में साजिश करने की धारा भी बढ़ा दी थी।

 

उदयभान पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था- बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सात वर्षों से फरार उदयभान पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। अनीता के न मिलने पर विवेचना दौरान 22 पर्चे भी काटे गए। अब कानपुर पुलिस ने उदयभान को पकड़ा है जिस पर पुलिस टीम को कानपुर भेजा गया है। उदयभान ने अनीता को बेचा है या फिर हत्या कर शव गायब कर दिया है, पुलिस टीम इस बारे में पूछताछ करेगी।

 

क्या था पूरा मामला

 

. वर्ष 2014 में कानपुर की अनीता की शादी नरैचा के उदयभान के साथ हुई थी

 

. 14 मई 2015 को अनीता के अपहरण पर पिता फूलचंद्र ने कराई थी एफआइआर

 

. दामाद, ससुर, सास, देवर, देवरानी, ननद-नन्दोई समेत आठ पर दर्ज था मुकदमा

 

. पति उदयभान को छोड़कर बिंदकी पुलिस ने सभी ससुरालीजनों को भेजा था जेल

 

. अनीता को लेकर फरार पति के न मिलने पर 20 हजार का इनाम घोषित हुआ था

 

. 18 जून 2022 को बिंदकी पुलिस ने दर्ज मुकदमें में साजिश रचने की धारा बढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *