घाटमपुर में कब्जा खाली कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, महिला दारोगा का फटा सिर, तीन लोग हिरासत में

Mon, 27 Jun 2022

घाटमपुर में सजेती थानाक्षेत्र के लहुरीमऊ ग्राम पंचायत के गंगापुरवा गांव में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम और कब्जेदारों में झड़प हो गई। इसके बाद हुई पत्थरबाजी में महिला दारोगा का सिर फट गया। पुलिस ने लाठियां पटककर सबको तितर-बितर किया। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

गंगापुरवा निवासी तीन सगे भाई मिश्री लाल, मेवालाल और विनोद का आठ बिस्वा सरकारी जमीन पर कब्जा था। तीनों भाइयों का घर पट्टे की जमीन पर है। उन्होंने उस जमीन के आसपास पड़ने वाली ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा था। यहां उन्होंने मवेशियों के कच्चे घर बना रखे थे। इसका तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा भी चला था। आठ मार्च 2020 को कोर्ट के फैसले में उन्हें सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया गया था। इसी जमीन से नेयवेली पावर प्लांट को कोयला सप्लाई करने के लिए रेलवे ट्रैक बनना है। नेयवेली प्रबंधन काफी दिनों से जमीन खाली कराने की कोशिश कर रहा था। सोमवार को पुलिस-प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कब्जा खाली कराने गई थी। घर की महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं और विवाद शुरू हो गया। किसी सिपाही ने युवती के पैर में डंडा मार दिया तो वे आक्रोशित हो उठीं और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक पत्थर सजेती एसओ के चेस्टगार्ड में लगा और उछलकर सजेती महिला थानाध्यक्ष के सिर पर लग गया। इससे उनका सिर फट गया। उसके बाद पुलिस ने लाठियां पटककर महिलाओं को तितर-बितर किया। बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा भी गिरा दिया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अमित ओमर, तहसीलदार एसपी सिंह, सीओ सुशील कुमार दुबे मौजूद रहे।

 

महिलाएं हुईं बेहोश, प्रशासन ने हैंडपंप भी उखाड़ा

 

अवैध निर्माण ढहाने के बाद पुलिस महिलाओं और युवतियों को पकड़कर थाने ले जाने लगी। इस दौरान उनमें चीख-पुकार मच गई। एक महिला बेहोश भी हो गई। बाद में सीओ सुशील कुमार दुबे ने उन्हें ले जाने से रोका। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने अवैध निर्माण ढहाने के साथ ही वहां लगा हैंडपंप भी उखाड़ दिया। महिलाओं का कहना था कि भीषण गर्मी में वह अब पानी का इंतजाम कैसे करेंगीं।

 

बघरिया में भी खाली कराई गई जमीन

 

एसडीएम अमित ओमर ने बताया कि बघरिया में भी पावर प्लांट को जाने वाली रास्ता पर दो बीघे जमीन पर बघरिया निवासी मुन्नूपाल का अवैध कब्जा था। उन्हें पहले इस जगह का पट्टा हुआ था, लेकिन बाद में वह निरस्त हो गया था। इस जमीन को भी खाली कराया गया है।

 

भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात

 

घटना के बाद से गंगापुरवा में सर्किल फोर्स के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है। वहीं, कब्जेदारों को हिरासत में लिया गया है। सजेती एसओ जनार्दन सिंह यादव का कहना है कि आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

 

अवैध कब्जों की वजह से पावर प्लांट के निर्माण कार्य में देरी हो रही थी। शासन के निर्देश पर कब्जा खाली कराया गया है। गंगापुरवा और बघरिया दोनों जगहों की जमीन मुक्त कराई गई है।   – अमित ओमर, एसडीएम

 

पुलिस पर पथराव हुआ था। घायल महिला दारोगा का इलाज कराया गया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।   – सुशील कुमार दुबे, सीओ घाटमपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *