स्लग – कुएं में उतरे चार युवकों में एक की मौत
कानपुर देहात
कुएं में गिरे बकरे को बचाने उतरे 4 युवकों में 1की मौत, 3 अन्य बेहोश…………
आनन-फानन में ग्रामीणों, दमकल कर्मियों व पुलिस की मदद से तीन की बची जान………
. कुएं में जहरीली गैस के होने की वजह से चली गई युवक की जान,कानपुर देहात के तोड़ा मोहम्मदपुर गांव का मामला
एंकर- कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लॉक के तोड़ा मोहम्मदपुर गांव में बने कुएं में गिरी बकरी को बचाने के लिए नीचे उतरे 1 शक्स की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य युवक बेहोश हो गए। बेहोश युवकों को कुएं से निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई। वही जानकारी के मुताबिक युवक की मौत का कारण कुएं में जहरीली गैस बनना माना जा रहा है। वही जैसे ही इसकी जानकारी पास के सदर थाना अकबरपुर पुलिस को लगी तो मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में फंसे लोगों को और बकरे को बाहर निकाला गया। फिलहाल कुएं में फंसे सभी लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वाह तीन लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वीओ- कानपुर देहात के तोडा़ मोहम्मदपुर गांव में बने कुएँ में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में एक छोटा बकरा कुएं में चला गया जिसके बाद बकरे के मालिक कमलेश कुमार उसको बचाने के लिए कुएं में उतर गया जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो गांव के रहने वाले मस्तराम और धर्मेंद्र भी एक-एक करके कुएं में उतर गए, वही इस पूरी घटना के बाद धीरे-धीरे गांव के लोग कुएं के पास जमा होने लगे। वही कुछ देर होने के बाद जब तीनों शक्स बाहर आते नहीं दिखे तो गांव के एक युवक ने दो लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया। वही जैसे ही पूरे मामले की जानकारी सदर थाना क्षेत्र अकबरपुर पुलिस को लगी तो मौके पर दमकल कर्मियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और दमकलकर्मी अनुभव सचान ने कुएं में नीचे उतरकर एक युवक व बकरे को बाहर निकाला। वही जब बाहर निकाले गए युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पूरी घटना के बाद मृतक के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे मामले में अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कुएं में उतरे चार युवकों में से एक युवक की जान चली गई है। कुएं में बनी जहरीली गैस से एक की मौत होने की आशंका है। सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पाएंगे