जिलाधिकारी अपडेट 25 जून 2022 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने आज नगर पालिका परिषद घाटमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 में निर्माणाधीन ऊपर गामी सेतु के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए।
1- पुल के निर्माण के दौरान यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु पुल के दोनो ओर की सर्विस रोड की मरम्मत कर बिटुमिन का कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो एवं भारी वाहनों का भी आवागमन बाधित न हो।
2- वर्षा ऋतु से पहले सड़क की दोनो पटरियों पर नाली का कार्य, जो निर्माणाधीन है, को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लिया जाए ताकि जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
3- संयुक्त रूप से नगर पालिका परिषद, घाटमपुर के साथ तथा उप जिलाधिकारी, घाटमपुर के नेतृव्य में शहर के ड्रेनेज व्यवस्था के संबंध में परीक्षण कर लिया जाए तथा नगर पालिका परिषद एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कस्बे में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
4- पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक वार्डनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा शिफ्टवार लगाये गये ट्रैफिक वार्डन की सूची मय मोबाइल नम्बरों की दो दिवस के अन्दर उप जिलाधिकारी, घाटमपुर को उपलब्ध करायी जाए।
5- उप जिलाधिकारी, घाटमपुर संबंधित कार्यदायी संस्था के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य के दौरान विभिन्न मोहल्लों के Access प्रभावित न हो ताकि आवागमन होता रहे।
6- बैठक/निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि समयबद्ध रूप में निर्माण कार्य पूर्ण करे एवं इस कार्य हेतु कार्यस्थल पर पर्याप्त मानव संसाधन एवं सामग्री का मोबलाइजेशन हो, यह नियमित रूप में निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी आऊटर तेज स्वरूप सिंह, उप जिलाधिकारी घाटमपुर श्री अमित कुमार, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री पंकज मिश्रा समेत समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।