भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हलधरपुर गांव में शनिवार को घर से पैदल बाज़ार के लिए निकला एक 55 वर्षीय बुजुर्ग बाज़ार से लौटते समय किसी ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु सीएचसी पुखरायां ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।हलधरपुर गांव निवासी मृतक की पुत्री किरन ने बताया कि उसके पिता महेश पुत्र होरीलाल उम्र करीब 55 वर्ष मजदूरी का कार्य करते थे शनिवार की सुबह वह घर से पैदल बाज़ार करने भोगनीपुर के लिए निकले थे वहां से वापिस आते समय करीब 11 बजे हलधरपुर क्रॉसिंग के पास किसी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन ने उन्हें उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर थाने के उपनिरीक्षक राकेश बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी दिव्या की मृत्यु भी करीब डेढ़ वर्ष पहले हो चुकी है.
वह अपनी एकमात्र पुत्री किरन के साथ रहता था तथा मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करता था वह अपनी पुत्री का एकमात्र सहारा था मृत्यु की सूचना मिलने पर पुत्री किरन का रो रो कर बुरा हाल था किरन के मुताबिक अब उसके परिवार का भरण पोषण कौन करेगा उसके पिता की अचानक मृत्यु हो जाने से उसका एकमात्र सहारा भी उससे छिन गया।इस बाबत कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है मौके पर थाने के उपनिरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को पंचनामें के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी
2022-06-25