महिला दरोगा ने कानपुर में कर दिया कांड (कानपुर)

2 कारोबारियों को उठाकर जमकर पीटा लूट लिए जेवर

जेवर देने के नाम पर की 50₹ हजार मांगे एक्सटॉर्शन मनी के तौर पर

कारोबारी की शिकायत पर कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कराई जांच

आरोप सही पाये जाने पर मौके से धर दबोचा महिला दरोगा को

महिला दरोगा सहित उनके कारखास भी आये लपेटे में, दर्ज हुई एफआईआर।

एडिशनल डीसीपी पूर्वी राहुल मिठास के कार्यालय में तैनात महिला दरोगा को शुक्रवार रात क्राइम ब्रांच ने 50₹ हज़र की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला दारोगा कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड के साथ पनकी स्थित एक घर में रैकेट की सूचना पर छापा मारने गई और मौके से जालौन के दो कारोबारियों को पकड़कर उन्हें बंधक बना लिया।

करीब तीन घंटे तक वह दोनों कारोबारियों को अपनी कार में बैठा कर शहर भर में घूमती रही और छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपये मांगे। किसी तरह से दोनों कारोबारी महिला दारोगा के चंगुल से छूटे और पुलिस आयुक्त से मिलकर पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को लगाकर महिला दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार करा दिया। महिला दोरागा, होमगार्ड और रैकेट चलाने वाली महिला के खिलाफ पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *