बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा विदेश से पढ़ाई करके लौटा इस ख़ुशी में उसका स्वागत गाजे-बाजे और फूल-मालाओं से किया गया। वही कारोबारी के बेटे ने कई राउंड हवाई फायर कर दिए। युवक और जिसके नाम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर थी, दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को एक वायरल हुए इस वीडियो में एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहा था। स्वरूप नगर थाने में FIR दर्ज करके जांच शुरू की गई। स्वरूप नगर निवासी बनारसी स्वीट हाउस के मालिक राजीव अग्रवाल का बेटा केशव अग्रवाल विदेश से पढ़ाई करके लौटा था।
वहां मौजूद कर्मचारी सचेंडी निवासी राहुल सिंह के लाइसेंसी रिवाल्वर से केशव ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। स्वरूप नगर पुलिस ने केशव और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हवालात में बंद कर दिया गया। फिलहाल जमानती धाराओं में अपराध होने की वजह से जमानत पर छोड़ दिया गया