व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
ज्ञापन सौंपा

कानपुर, सी पी सी रेलवे माल गोदाम का काम आज छूट वाले समय प्रातः 11 बजे दोपहर 1 बजे तक में रहा बन्द ,पुलिस कमिश्नर से मिले,वार्ता करने व ज्ञापन देने के दौरान पुलिस आयुक्त ने डी सी पी यातायात को पुनर्समीक्षा करके ट्रकों के पास बनवाने व काम न बन्द होने को भी कहा,इसके उपरांत डी सी पी यातायात से मुलाकात में दो दिन के लिए पुराने पास की छूट देते हुए नए सिरे से ट्रकों के नो इंट्री पास के लिए सूची माँगी ,छूट के 5 घण्टे की बजाय दोपहर 2 से शाम 5 बजे ट्रकों की निकासी का कार्य केवल 3 घण्टे हुआ!
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष स.गुरुजिन्दर सिंह के नेतृत्व में सीमेंट डीलर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष निखिलेश दुबे ,लोकल ट्रक सर्विस यूनियन के महामंत्री अब्दुल वाहिद , संग़ठन के युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा,टाटा नमक व यूरिया शक्तिमान के सी एंड एफ विनोद शंकर त्रिपाठी ,खाद व फर्टीलाइजर के व्यापारी रवि कानोडिया व राजेश गुप्ता ,सीमेंट से संजय भदौरिया व पवन भरतिया ,सुरेंद्र जायसवाल ,विनोद त्रिपाठी ,प्रखर श्रीवास्तव* आदि सी पी सी रेलवे गोदाम,कोपरगंज में ट्रकों के नो इंट्री पास को रद्द करने की वजह से रेलवे गोदाम का कार्य ठप्प होने को लेकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना से उनके कार्यालय में मिले ,वार्ता की व ज्ञापन भी सौंपा।
महानगर अध्यक्ष स.गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि इस नो इंट्री पास रद्द करने के आदेश से रेलवे गोदाम कोपरगंज में कार्य करने वाले व्यापारियों को परेशानी होगी व आर्थिक नुकसान होगा इसलिए इस आदेश को वापस लेना चाहिए।पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना से वार्ता करने ,पूरी बात सुनने व ज्ञापन देने के दौरान पुलिस आयुक्त ने डी सी पी यातायात संकल्प शर्मा को फोन करके पुनर्समीक्षा करके ट्रकों के पास बनवाने व काम न बन्द होने को भी कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *