कोरोना की तीन लहरों का सामना कर चुके कानपुर में एक बार फिर यह वैश्विक महामारी तेजी पकड़ रही है. कानपुर में पिछले 24 घंटे में कोरेाना के 20 नए संक्रमित मिले हैं. खास बात यह है कि तीसरी लहर में सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने आइआइटी में फिर से रोजाना नए मामले मिलने लगे हैं.
इस साल की शुरूआत में कोरोना की तीसरी लहर से पूरी मजबूती से लड़ने वाले कानपुर में फिर से नए संक्रमितों का मिलना तेजी से शुरू होने लगा है. रविवार को सीएमओ की तरफ से आयी रिपोर्ट में बताया गया कि कानपुर में कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले हैं. इसमें छह केस आइआइटी, नौबस्ता, पांडुनगर, अनवरगंज और श्यामनगर में मिले हैं. एंटीजन जांच में 14 और पॉजीटिव मिले हैं लेकिन इन्हें समय से पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जा सका. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या उछलकर 34 पर पहुंच गई है. रविवार को 3502 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है. हालांकि, लोग अब कोरोना प्रोटोकॉल पूरी तरह से भूल चुके हैं.
2022-05-01