प्रेस नोट
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर महानगर के प्रभारी मंत्री मा० जितिन प्रसाद जी
माननीय कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश
माननीय कपिल देव अग्रवाल माननीय व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार )
मा० मयंकेश्वर शरण सिंह जी मा०राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रथम कानपुर आगमन उपरांत सफल निरीक्षण एवं निर्देश तथा समीक्षा आदि उपरांत उनको प्रतीक चिन्ह के रूप में राम दरबार और हनुमान जी की प्रतिमा देकर सर्किट हाउस में अपने क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से स्वागत एवं सम्मानित किया।
इसके उपरांत विधायक ने अपने क्षेत्र में राजनीतिक विद्वेष भावना के अंतर्गत एक ही ठेकेदार कंपनी द्वारा,शनेश्वर मंदिर सड़क और लोहारन भट्टा की सड़क पर अनावश्यक निर्माण विलम्ब,यानि पिछले लगभग 2 वर्षों से लंबित एवं गुणवत्ता हीन की शिकायत एवं जांच की मांग कर, कानून सम्मत दंडित करने का आम जनता की भारी शिकायतों के कारण से उनकी तरफ से लिखित माँग पत्र दिया। जिसमें निर्माण कार्य प्रगति में देरी के दोषी एवं गुणवत्ता में दोषी तथा लंबे समय से जनता की भारी शिकायतों के कारण से उनकी भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु लिखित पत्र दिया।
विधायक ने मंत्री जी से कहा कि विकास कार्यों में विलंब एवं गुणवत्ता हीन कार्य कराने में जिम्मेदार तथा जानबूझकर ठेकेदार की जेब में रहने वाले एवं ठेकेदार के इशारे पर नाचने वाले पीडब्ल्यूडी के 02 अधिशासी अभियंता एवं दूसरे अधिशासी अभियंता की जांच करा ली जाए तथा जनता के कहे अनुसार इनकी यदि आय से अधिक संपत्ति की भी जांच करा ली जाए तो जनता द्वारा की गई शिकायतों की प्रमाणिकता आपके समक्ष होगी और इन पर कड़ी कार्रवाई भविष्य के लिए एक मिशाल भी बनेगी, और ऐसे लोगों पर लगाम भी लगेगी माननीय मंत्री जी ने इस पर जांच करा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *