पोल पर मरम्मत करते समय करंट से लाइनमैन की मौत, हंगामा
Sat, 30 Apr 2022
पोल पर मरम्मत करते समय करंट से लाइनमैन की मौत, हंगामा

– चांदापुर से मलासा की सड़क पर लगाया जाम

कानपुर देहात मूसानगर के गांव धार में फाल्ट सही करने के लिए बिजली पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित स्वजन ने चांदापुर से मलासा को जाने वाली सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा किया। एसडीएम ने पहुंचकर किसी तरह मदद दिलाने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।

सबस्टेशन सिंगरसीपुर के अंतर्गत घार गांव में फाल्ट सही करने को गुढ़ा गांव के संविदा लाइनमैन विपिन संखवार शनिवार को गए थे। उनकी पत्नी छोटी बिट्टी के अनुसार पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे कि अचानक से बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई। इससे करंट लगा और नीचे आ गिरे। जब तक उन्हें अस्पताल लेकर जाते उनकी मौत हो गई। स्वजन ग्रामीणों संग घटनास्थल पर पहुंच गए और जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि एसडीएम को बुलाया जाए और मुआवजा दिलाया जाए। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने काफी समझाया पर लोग मानने को तैयार न थे। आखिरी में एसडीएम भोगनीपुर अजय कुमार राय को बुलाया गया। एसडीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि बिजली विभाग, बीमा समेत अन्य चीजों का लाभ परिवार को दिलाया जाएगा। इसके साथ ही पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए तब जाम खुल सका। उधर, एसडीओ सतीश निषाद ने बताया कि वह मुतैहरा पुर फीडर का लाइनमैन था, दूसरी जगह जाकर काम कर रहा था। पोल पर चढ़ने के दौरान गिरकर मौत की बात सामने आई है। बाकी विभागीय जांच की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *