जिलाधिकारी अपडेट 29 अप्रैल 2022 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा आज विकासखंड ककवन के वृक्षारोपण प्रकरण में 8 दोषी ग्राम प्रधानों से वसूली की कार्यवाही की है। दोषी पाए गए बछना, चंद्रपुरा, सिहुरादारा शिकोह, उटठा, देवहा, ककवन, फत्तेहपुर, मनावां बिल्हौर के ग्राम प्रधानों से धनराशि वसूलने की कार्यवाही के आदेश पारित किए गए है । साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को कठोर चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके द्वारा गबन अथवा दुरुपयोग अथवा वित्तीय अनियमितता जैसा कोई भी कार्य किया गया तो उन्हें पद से हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।बछना के ग्राम प्रधान से 7243 रुपए की वसूली, चंद्रपुरा के ग्राम प्रधान से ₹10153 की वसूली, सिहुरादारा शिकोह के ग्राम प्रधान से ₹9225 की वसूली, उटठा के ग्राम प्रधान से ₹10153 की वसूली, देवहा के ग्राम प्रधान से 7860 रुपए की वसूली, ककवन के ग्राम प्रधान से ₹8938 की वसूली, फत्तेहपुर के ग्राम प्रधान से ₹9265 की वसूली तथा मनावां बिल्हौर के ग्राम प्रधान से ₹8890 की वसूली के आदेश पारित किए गए।
उपरोक्त प्रकरण में सम्मिलित एक ग्राम पंचायत अधिकारी श्री शिवपाल तथा 2 ग्राम विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पांडे एवं आनंद गौतम से ग्राम प्रधान के बराबर -बराबर धनराशि वसूली की कार्यवाही उनके वेतन से की जाएगी। साथी तीनों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *