खूबसूरत जिंदगी को बदरंग बना रही रहा नशा…ज्योति बाबा

हुक्काबारों में नशे के धुए के रूप में उड़ता बचपन..ज्योति बाबा

कानपुर l नशा रोग के चलते बच्चों का बचपन बीमार व वीराना हो रहा है क्योंकि खेलने कूदने के पलों में बीमारियों के लग जाने से पूरे जीवन के लिए मायूसी और अवसाद का शिकार बन रहा है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राजाराम इंटर कॉलेज फतेहपुर के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत नशा का सांकेतिक पुतला दहन के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि हम छोटी-छोटी बातों में घर परिवार या स्कूल में नाराज होकर प्रतिशोध स्वरूप नशे का सेवन करने लगते हैं और सोचते हैं कि ऐसा हमारे अपने देखकर हमसे प्रेम करने लगेंगे,पूचकरेंगे दुलरायगे और हमें आत्म संतुष्टि मिलने के साथ हमारी गलत सही इच्छा भी पूर्ण हो जाएगी कभी-कभी हम नशा सामने वाले को जलाने बड़ा दिखने या दूसरों से अलग महसूस कराने के लिए शोकिया शुरू करते हैं जबकि हम सब जानते हैं कि इलाज कितना महंगा हो चुका है भारत सरकार इनके इलाज का खर्च नहीं उठा पाएगी इसीलिए जीवन में आनंद के अन्य बहुत से मार्ग हैं जिनसे न सिर्फ शारीरिक मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक सफलता भी अर्जित कर सकते हैं अवैतनिक समन्वयक कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि 6 वर्ष के बच्चे को नशे का रोग लगना एक बड़ी महामारी का सूचक है इसके विरुद्ध आज नहीं खड़े हुए तो कल करने को कुछ विशेष बचेगा नहीं अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त युवा भारत की महाशपथ दिलाई अन्य भाग लेने वाले प्रमुख टीचर लव कुश सिंह संतोष शर्मा केशव सिंह मुकेश सिंह अनुभव सिंह दिनेश बाजपेई अंशु सिंह सेगर इत्यादि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *