कानपुर की बड़ी खबरें,
Thu, 28 Apr 2022
1.कानपुर की पीएनबी निराला नगर शाखा के लाकर से 15 लाख के जेवर गायब

पंजाब नेशनल बैंक की निराला नगर शाखा से लाकरधारक राजेश मिश्रा के लाकर से 15 लाख रुपये के जेवर गायब हो गए हैं। वह करीब पांच वर्ष बाद अपना लाकर चेक करने मंगलवार को गए थे। लाकर में जेवर ना मिलने पर उन्होंने किदवई नगर थाने में शिकायत की जिस पर पुलिस ने लाकर की जांच की। पुलिस ने बैंक से लाकर रजिस्टर मांगा है। मैनेजर का कहना है कि वह खुद मामले की जांच करा रहे हैं।

2.कानपुर बार चुनाव में हेमंत तिवारी और जगेंद्र स्वरूप अवस्थी को मिली जीत

बार एसोसिएशन चुनाव में दो पदों के परिणाम जारी किए गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हेमंत तिवारी ने जीत हासिल की है। उन्हें 1748 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव कनौजिया को 1627 मत प्राप्त हुए हैं। संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पद पर जगेंद्र स्वरूप अवस्थी ने जीत हासिल की। जगेंद्र को 1740 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल गुप्ता 1621 वोट मिले है। अब कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मतगणना शुरू हुई है जिसके परिणाम चार बजे तक आने की संभावना है।

3.अमेरिका से कानपुर आइआइटी पहुंचा वायरस

अमेरिका से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में फिर से कोरोना वायरस पहुंच गया है। अमेरिका में रह रहे अपने पुत्र से मिलकर लौटी प्रोफेसर की पत्नी पहले कोरोना संक्रमित हो गईं। जब उनके प्रोफेसर पति ने अपनी जांच कराई तो वह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. नैपाल सिंह की रिपोर्ट में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के नोडल अफसर डा. राजश्वर सिंह के मुताबिक दो दिन में आइआइटी में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं, दोनों पति-पत्नी हैं। इसलिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को जांच के लिए आइआइटी भेजा गया था।

4.कानपुर सेंट्रल स्टेशन 30 सेकंड से ज्यादा रुके तो होगा चालान

रिश्तेदार या स्वजन को कार से छोड़ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन जा रहे हैं तो ड्राप लेन पर 30 सेकंड से ज्यादा न रुकें। यदि आपने इससे ज्यादा समय ले लिया तो चालान भरना होगा। टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) स्टाफ नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की फोटो खींचकर यातायात पुलिस के आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम) पर भेज देगा। यहां से वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर ई-चालान भेज दिया जाएगा। सेंट्रल पर नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी कर स्टेशन के अंदर जाने वालों के खिलाफ सेंट्रल निदेशक हिमाशु शेखर उपाध्याय के निर्देश पर टीटीई स्टाफ ने मुहिम छेड़ दी है। इसके लिए चार टीटीई को आइटीएमएस में प्रशिक्षण दिलाया गया है। सीआइटी वीके तिवारी ने बताया कि शताब्दी, राजधानी, तेजस आदि वीआइपी ट्रेनों के आने पर कैंट साइड पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है।

5.कानपुर में कार की टक्कर से दो की मौत

यशोदानगर के सिमरागांव के पास एलीवेटेड हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जा रही बाइक से टकरा गई। टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की 20 फीट नीचे हाईवे की सर्विसलेन पर जा रहे बाइक सवार पर जा गिरे। तीनों को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां दो को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार सवार को थाने ले गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *