हमीरपुर में बड़ा हादसा, दो रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर में लगी आग, 36 यात्री घायल पांच गंभीर
Thu, 28 Apr 2022
हमीरपुर के राठ-हमीरपुर मार्ग में सदर कोतवाली के कलौलीतीर गांव के निकट दो रोडवेज बसें आमने- सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों बसों में आग लग गई। जिससे बसों में सवार यात्रियों ने शीशे तोड़ खिड़की से कूदकर जान बचाई। घटना में 36 यात्री घायल हुए सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया। वहीं सूचना पर पुलिस व दमकल टीम पहुंच गई। जिन्होंने बसों में लगी आग बुझाई। घटना सड़क पर भैंस को बचाने के कारण बताई गई है।
राठ डिपो का चालक 50 वर्षीय कमर अहमद परिचालक धर्मेंद्र गुप्ता के साथ बस में हमीरपुर से यात्रियों को लेकर राठ जा रहा था। जैसे ही बस सदर कोतवाली के कलौली तीर गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही हमीरपुर डिपो की बस के सामने भैंस आ गई। जिसे बचाने के लिये चालक ने बस हल्की काट दी और दोनों बसें आमने सामने टकरा गई। दोनों बसों के टकराते ही उनमें आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने बसों के शीशे तोड़ कूदकर जान बचाई। घटना में 36 यात्री घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंचे कुछेछा चौकी इंचार्ज गौरव चौबे व पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। दमकल ने बसों में लगी आग बुझाई। साथ ही एआरएम अकील अहमद ने मौके पर पहुंच वहां मौजूद यात्रियों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई।
यह हैं दोनों बसों के घायल यात्री
घटना में घायल हुए यात्रियों में ललपुरा थाने के बजेहटा गांव निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र संतोष, 50 वर्षीय संतोष पुत्र विश्राम, पौथिया निवासी 40 वर्षीय बरदानी पुत्र कल्लू, ललपुरा निवासी 30 वर्षीय मीनू पत्नी राजेश, कुम्हऊपुर निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार पुत्र जयराम, 24 वर्षीय सीमा पत्नी अमित, 4 वर्षीय स्वाती पुत्री अमित, 2 वर्षीय अंश पुत्र अमित, मुस्करा निवासी 19 वर्षीय कोमल पुत्री तुलाराम, बागीपुरा राठ निवासी 60 वर्षीय मोतीलाल पुत्र भब्बू, 50 वर्षीय चालक कमर अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी राठ, चालक 45 वर्षीय महेंद्र कुमार सैनी व परिचालक बृजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रघुनाथ निवासी बिवांर, 21 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र उद्धव प्रसाद निवासी निवादा, 50 वर्षीय रामगोपाल पुत्र धनीराम निवासी कुतुपुर, 38 वर्षीय सरोज पत्नी बबलू निवासी बिवांर, 15 वर्षीय सहाना पुत्री उस्मान निवासी जारी बांदा, बिलगांव निवासी 22 वर्षीय रामानंद पुत्र संतोष, 27 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र हल्के प्रसाद व 70 वर्षीय श्यामसुंदर, इटौरा निवासी 31 वर्षीय रामनारायन पुत्र सुखलाल व 56 वर्षीय देवकरन पुत्र श्रीचंद्र, पारा कंडौर निवासी 35 वर्षीय सिया पत्नी सीताराम, 50 वर्षीय फूलारानी पत्नी मेवालाल व 50 वर्षीय छोटी पत्नी शीतल प्रसाद, छानी गांव निवासी 40 वर्षीय बबली पत्नी श्रीराम, बांधुर बुजुर्ग गांव निवासी 46 वर्षीय राकेश पुत्र मनीराम, 52 वर्षीय दयाशंकर पुत्र स्व. नंदराम निवासी मुस्करा, 35 वर्षीय सोनू गौतम पुत्र राम कुमार गौतम निवासी राजाजी पुरम लखनऊ, 50 वर्षीय मुक्ता प्रसाद तिवारी पुत्र जगदेव प्रसाद निवासी खड़ेही लोधन, 40 वर्षीय शिवलाल पुत्र सिद्धा निवासी छानी खुर्द, 50 वर्षीय जगदीश पुत्र लालदिवान निवासी इटैलिया बाजा, पहाड़ी मुस्करा निवासी 63 वर्षीय रामबोध पुत्र राधेश्याम, 31 वर्षीय कुंज बिहारी पुत्र अवधेष कुमार निवासी मुस्करा, 35 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र बृज गोपाल निवासी गहरौली मुस्करा, 35 वर्षीय जगदीश प्रसाद पुत्र लाल जी निवासी बैजू जरिया शामिल रहे। इनमें राकेश, बृजेंद्र प्रताप, मुक्ता प्रसाद, सोनू व महेंद्र कुमार की हालत नाजुक होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है