माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार केस्को में घनी आबादी क्षेत्रों में लटके हुए बिजली के तारों एवं केबिलों को सही करने का अभियान चलाया गया जिसके तहत विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अंतर्गत आने वाले वितरण खंड आलू मंडी बिजली घर फूल बाग के घनी आबादी के क्षेत्रों में अधीक्षण अभियंता मंडल प्रथम श्री ए के दोहरे दोहरे के नेतृत्व में कार्य किया गया। इसी प्रकार अन्य वितरण मंडलों के तहत रेल बाजार सुजातगंज मच्छर या केशव पुरम सनिगवां इंदिरा नगर विकास नगर छबीले पुरवा आदि क्षेत्रों में यह कार्य कराया गया। केस्को के शेष क्षेत्रों में भी यह कार्य यह कार्य अगले अगले 1 सप्ताह पूर्ण करा लिया जाएगा
2022-04-28