नौबादपुर में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, उमड़ी भीड़
Thu, 28 Apr 2022
कानपुर देहात में सट्टी थाना क्षेत्र के नौबादपुर गांव में गुरुवार को दो सगे भाइयों व बेटे की अर्थी एक साथ उठी तो सभी की आंखें नम हो गईं। घर परिवार के लोग तो बेहद दुखी हैं ही क्षेत्र में भी मातम है। अंतिम संस्कार में आसपास क्षेत्र के लोग जुटे। बुधवार को तीनों की शिवराजपुर में मार्ग दुर्घटना में जान चली गई थी।

नौबादपुर गांव निवासी उमाशंकर यादव बुधवार को अपनी बेटी की ससुराल कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में समधिन की शव यात्रा में शामिल होने गए थे। साथ में भाई अमर सिंह व बेटा सुधीर यादव भी गए थे। तीनों बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे तभी पिकअप की टक्कर से मौत हो गई थी। गुरुवार को गांव शव पहुंचा तो रोना-पीटना मच गया। स्वजन का बुरा हाल था किसी तरह से रिश्तेदार उन्हें संभाल रहे थे। अमर सिंह की पत्नी का शादी के कुछ वर्ष बाद ही निधन हो गया था। वहीं उमाशंकर की पत्नी ज्ञानवती को सबसे अधिक दुख था। एक तरफ सुहाग तो दूसरी तरफ बेटे का शव था। वह बार- बार बेसुध होकर जमीन पर गिर रही थीं। ऊपर वाले को कोस रही थीं कि आखिर यह दिन क्यों दिखाया। सुधीर की पत्नी कामिनी व बेटी मोहिनी, गोल्डी बेटा सनी संग कुलदीप, बाबाजी छोटे सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण भी अपने आंसू न रोक सके। शाम को तीनों का टियोगा गांव के यमुना नदी घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजनी तिक दल के लोग भी पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *